भारत की जनगणना 2011 के अनुसार कस्बे की परिभाषा निम्नलिखित प्रकार से है –
- नगरपालिका, नगर निगम, छावनी – बोर्ड या अधिसूचित नगर क्षेत्र समिति आदि सहित सभी सांविधिक स्थान।
- एक ऐसा क्षेत्र जो एक साथ तीन शर्तों को पूरा करता हो –
(अ) कम – से – कम 50% जनसंख्या कार्यरत हो।
(ब) कम – से – कम 75% कार्यरत पुरुष गैर – कृषि कार्यकलापों में लगे हों।
(स) जनसंख्या का घनत्त्व कम से कम 40 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हो।