सामाजिक आन्दोलन में व्यूह-रचना का महत्व:
1. चरणबद्ध योजना का संचालन: व्यूह-रचना से आन्दोलन में समस्त गतिविधियों का संचालन योजनाबद्ध तरीके से होता है जिससे संपूर्ण आन्दोलन एक निश्चित दिशा में अग्रसर होता है।
2. उद्देश्य प्राप्ति में सहायक: व्यूह-रचना के माध्यम से आन्दोलन में उद्देश्य प्राप्ति की सम्भावना में वृद्धि होती है जिससे सदस्यों को उद्देश्य प्राप्ति में आसानी होती है। इससे लोगों में संगठनों की भावना का भी विकास होता है।