
रेखाचित्र में SS श्रम का पूर्ति वक्र है जो E बिन्दु के बाद बायें पीछे की ओर झुकता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि जब श्रमिक की मजदूरी दर OW थी तब वह OL घण्टे कार्य कर रहा था, लेकिन जब मजदूरी में वृद्धि होकर OW1 हो गई तो वह आय प्रभाव के कारण अधिक आराम करने लगा तथा कार्य के घण्टे कम होकर OL1 हो गये।