माना कि एक पूर्ण प्रतियोगी बाजार में माँग व पूर्ति वक्र इस प्रकार है –
qD = 800 – P, qs = 500 + 3P जब P ≥ 15, qs = 0, जब P< 15 बताइए।
(i) ₹ 15 से कम की किसी भी कीमत पर वस्तु की बाजार पूर्ति शून्य क्यों रहती है?
(ii) वस्तु की सन्तुलन कीमत क्या होगी?
(iii) सन्तुलन पर वस्तु की कितनी मात्रा का उत्पादन होगा?