
Note:
1. Q ने न्यूनतम 4,80,000 कमाने की गारण्टी दी लेकिन उसने केवल 3,20,000 कमाये अतः 1,60,000 उसके पूँजी खाते से चार्ज हुए हैं।
2. फर्म के लाभ 15,20,000 + 1,60,000 = 16,80,000 में से R का हिस्सा Rs 2,80,000 है लेकिन फर्म ने उसे 3,00,000 भुगतान की गारण्टी दी है। अत: शेष लाभ (16,80,000-3,00,000)= 13,80,000 को ही P तथा Q में 3:2 में बाँटा गया है।