हिन्दुस्तान लि. ने Rs 10 वाले 50,000 समता अंश Rs 2 प्रति अंश प्रीमियम पर जनता को निर्गमित किये, जो इस प्रकार देय थे
आवेदन एवं बंटन पर Rs 5 प्रति अंश (प्रीमियम सहित)प्रथम माँग पर Rs 3.50 द्वितीय एवं अन्तिम माँग पर Rs 3.50।
85,000 अंशों के लिए प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। 10,000 अंशों के आवेदकों को मना कर दिया गया एवं उनकी आवेदन राशि लौटा दी गई। शेष आवेदकों को यथानुपात अंश बंटित किये गये। आवेदन एवं बंटन पर प्राप्त आधिक्य राशि का प्रयोग प्रथम माँग राशि के समायोजन में किया गया । 150 अंशों पर प्रथम माँग राशि प्राप्त नहीं हुयी । 400 अंशों पर द्वितीय एवं अन्तिम माँग राशि प्राप्त नहीं हुई।
हिन्दुस्तान लि. की पुस्तकों में जर्नल प्रविष्टियाँ दीजिये तथा चिड़े में अंश पूँजी को प्रदर्शित कीजिये।