1857 की क्रान्ति का आरम्भ सैनिक विद्रोह के रूप में हुआ था। अत: क्रान्ति के पश्चात् सेना के पुनर्गठन के लिए निम्नलिखित परिवर्तन किए गए-
1. 1861 की सेना सम्मिश्रण योजना के अनुसार कम्पनी की यूरोपीय सेना सरकार को हस्तान्तरित कर दी गई।
2. 1861 में पील कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार सेना में अब ब्रिटिश सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई।
3. सेना और तोपखाने के मुख्य पद केवल यूरोपीयों के लिए आरक्षित कर दिए गए।
4. इस बात का भी ध्यान रखा गया कि समुदाय या एक क्षेत्र के भारतीय सैनिक एक साथ सैनिक टुकड़ियों में न रहें।