डलहौजी द्वारा भारत में ब्रिटिश सार्वभौमिकता की स्थापना के लिए युद्ध के अतिरिक्त बुरे शासन (कुशासन) एवं भ्रष्टाचार के दोष के नाम पर तथा गोद निषेध द्वारा राज्यों को अपने अधीन करने के उपायों को व्यपगत सिद्धान्त या राज्य हड़पने की नीति के नाम से जाना जाता है।