13 अगस्त 1948 को संयुक्त राष्ट्र आयोग ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध बंद करने व समझौता करने हेतु निम्नलिखित आधार प्रस्तुत किए-
- पाकिस्तान अपनी सेनाएँ कश्मीर से हटाए तथा इसके साथ-साथ कबायलियों व घुसपैठियों को भी वहाँ से हटने का निर्देश दे।
- सेनाओं द्वारा खाली किए गए प्रदेश का शासन का प्रबंध स्थानीय अधिकारी करें।
- पाकिस्तान उपर्युक्त वर्णित शर्तों को पूर्ण करने की सूचना भारत को प्रदान करे तब समझौते के अनुसार वह भी अपनी सेनाओं का अधिकांश भाग वहाँ से हटा ले।
- भारत सरकार युद्ध विराम के दौरान उतनी ही सेनाएँ रखे जितनी कि इस प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक हो।