भूकंप के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) पी-तरंगें, अनुप्रस्थ तरंगें हैं।
(B) धरातल पर उद्गम केन्द्र के ऊपर के स्थान को अधिकेन्द्र कहते हैं
(C) जानवरों के व्यवहार का अध्ययन स्थानीय लोगों द्वारा अपनाई गई भूकंप की भविष्यवाणी के तरीकों में से एक है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपयुक्त में से कोई नहीं