निम्नलिखित में से कौन-सा कथन उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की लेक सुपीरियर के संबंध में सत्य है?
(A) यह विश्व का खारे जल का सबसे बड़ा झील समूह है।
(B) यह कनाडा और यू० एस० ए० के मध्य भौगोलिक सीमा बनाती है
(C) यह दोनों देशों के मध्य लगभग 1700 कि० मी० लम्बी सीमा बनाती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं