कुछ स्त्रियों अंडाणु उत्पन्न नहीं कर सकतीं, लेकिन निषेचन और घूण परिवर्धन के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान कर सकती हैं। इनमें अन्य दाता स्त्रियों से अंडाणु लेकर इनके फैलोपी नलिका में स्थानांतरित (Gamete Intrafallopian Transfer-GIFT) कर दिया जाता है एवं दाता पुरुष के शुक्राणु से निषेचन कर दिया जाता है।