एक ट्रांसफार्मर की दक्षता 90% है, यह 200 V व 3 किलोवॉट की पॉवर सप्लाई पर काम कर रहा है। यदि द्वितीयक कुण्डली से 6 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है तो द्वितीयक कुण्डली के सिरों के बीच विभवान्तर तथा प्राथमिक कुण्डली में विद्युत धारा का मान क्रमशः होगा-
(A) 300 V, 15 A
(B) 450 V, 15 A
(C) 600 V, 15 A
(D) 4500,13.5A