X किरणों के दो गुण निम्नलिखित है:
(i) X-किरण धातुओं से प्रकाश-विद्युत उत्सर्जन (Photoelectric emission) कराते हैं ।
(ii) ये फोटोग्राफी की प्लेट पर रासायनिक क्रिया करके उसे काला कर देती है।
(iii) X-किरण जिस गैस से होकर गुजरती है तो उसे आयनीकृत कर देती है।