(अ) संकुल [CO(en)3]3+ में केन्द्रीय धातु आयन (CO3+) की ऑक्सीकरण अवस्था + 3 तथा उपसमायोजन संख्या 6 है क्योंकि en (एथिलीन डाइएमीन) एक उदासीन द्विदन्तुक लिगैड है।
(ब) संकुल K4[Fe(Cn)6] में केन्द्रीय धातु आयन (Fe+2) की ऑक्सीकरण अवस्था + 2 तथा समन्वयी संख्या 6 है क्योंकि CN एक ऋणात्मक एकदन्तुक लिगड है।