1 kg द्रव्यमान का एक कण एक स्थिर 5 kg द्रव्यमान के कण से प्रत्यास्थता टकराता है। टकराने के बाद 1 kg का कण 2 ms-1 चाल से पहले की विपरीत दिशा में जाने लगता है। इन दो द्रव्यमानों के बारे में निम्न में से कौनसे (कौनसा) प्रक्कथन सही है:
(a) निकाय का कुल संवेग 3 kg ms-1 है
(b) टकराने के बाद 5kg द्रव्यमान का संवेग 4 kg ms-1 है
(c) द्रव्यमान केन्द्र की गतिज ऊर्जा 0.75J है
(d) निकाय की कुल गतिज ऊर्जा 4J है

m द्रव्यमान का एक छोटा गुटका नत समतल की घर्षण रहित सतह पर गति करता है (चित्रानुसार) । नत समतल का झुकाव कोण अचानक बिन्दु B पर 60° से 30° परिवर्तित हो जाता है। प्रारम्भ में गुटका, A पर विराम में है। मान लीजिये कि गुटके व - समतल के मध्य संघट्ट पूर्णतः अप्रत्यास्थ है। (g = 10 m/s2 )