एक प्रगामी आवर्ती तरंग को समीकरण y(x, y) = 10-3 sin (501 + 2x ) से निरूपित किया जाता है, जहाँ x तथा y मीटर में तथा t सेकण्ड में हैं। निम्न में से तरंग के लिए कौनसा कथन सत्य है:
(a) तरंग 25 ms-1 की वेग से ऋणात्मक x-दिशा में चल रही है।
(b) तरंग 25ms-1 की वेग से धनात्मक x - दिशा में चल रही है।
(c) तरंग 100ms-1 की वेग से धनात्मक x-दिशा में चल रही है।(
d) तरंग 100ms-1 की वेग से ऋणात्मक x-दिशा में चल रही है।