1. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व रखने वाला दक्षिणी राज्य केरल है जहाँ सन् 2011 में जन घनत्व 859 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. रहा। इस राज्य में सर्वाधि- जन घनत्व होने का प्रमुख कारण कृषि - योग्य भूमि तथा जलीय संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है।
2. भारत में सर्वाधिक जन घनत्व रखने वाले दो पूर्वी राज्य बिहार तथा पश्चिमी बंगाल हैं जहाँ सन् 2011 में जन घनत्व क्रमशः 1102 तथा 1029 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. रहा। उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी की उपलब्धता तथा उच्च जन्म - दर के कारण इन राज्यों में उच्च जन घनत्व मिलता है।
3. 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. से कम जन घनत्व वाले तीन उत्तरी राज्य उत्तराखण्ड (189), हिमाचल प्रदेश (123) तथा जम्मू-कश्मीर (124) हैं।