नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : सिंधु-गंगा का मैदान विश्व के अधिक घनत्व वाले क्षेत्रों में से एक है।
तर्क (R): सिंधु-गंगा मैदानी भाग के पास उर्वर जमीन व पर्याप्त जल है। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(अ) A व R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है।
(ब) A व R दोनों सत्य हैं तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(स) A सही है परन्तु R गलत है।
(द) A गलत है परन्तु R सही है।