सही विकल्प है : (D) 6
किसी संकुल में केन्द्रीय धातु परमाणु की समन्वय संख्या, लिगण्ड दाता परमाणुओं की संख्या होती है, जिनसे धातु सीधे जुड़ी होती है। \(K_3[Cr(C_2O_4)3]\). कॉम्प्लेक्स में लिगैंड ऑक्सालेट \((C_2O_4^{2-})\). है, जो एक बाइडेंटेट लिगैंड है। इसका मतलब है कि प्रत्येक ऑक्सालेट लिगैंड केंद्रीय धातु परमाणु (Cr) के साथ दो बॉन्ड बना सकता है।
चूँकि तीन ऑक्सालेट लिगैंड हैं, इसलिए केंद्रीय धातु परमाणु के साथ बनने वाले बॉन्ड की कुल संख्या 3×2=6 है।
इसलिए, इस कॉम्प्लेक्स में Cr की समन्वय संख्या 6 है।