व्यावसायिक बैंक के दो प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-
(i) जमा स्वीकार करना एक व्यापारिक बैंक जनता के धन को जमा करता है।
(ii) ऋण देना बैंक के अपने पास जो रुपया जमा के रूप में आता है उसमें से एक निश्चित राशि नगद कोष में रखकर बाकी रुपया बैंक द्वारा उधार दे दिया जाता है।