सही विकल्प है: (A) 25%
कम्पनी (अंश पूँजी एवं ऋणपत्र) नियम, 2014 के अनुसार, ऋणपत्रों के शोधन से पहले ऋणपत्रों की राशि का 25% ऋणपत्र शोधन कोष (Debenture Redemption Reserve) के रूप में निर्माण करना होगा।
यह नियम कंपनी को यह सुनिश्चित करने के लिए होता है कि वह समय आने पर ऋणपत्रों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धनराशि जमा कर सके।