प्रशिक्षण में व्यावहारिक और तकनीकी कौशल सीखना तथा एक विशिष्ट कार्य/भूमिका के लिए आवश्यक ज्ञान शामिल होता है। विकास में सहयोग, लोगों या प्रबंधन कौशल जैसे अधिक वैचारिक और बौद्धिक कौशल सीखना शामिल है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के समग्र विकास को प्राप्त करना है।