Glass bangle makers work in dark hutments. The dust of polishing glass bangles before the flames of flickering oil lamps makes them lose their eyesight. Lack of proper air and sunlight also affects them badly.
चूड़ी बनाने वाले अंधेरी झोंपड़ियों में तेल के दीपकों की टिमटिमाती लौ के सामने काम करते हैं। काँच की चूड़ियों को पॉलिश करने वाली धूल से वे अपनी दृष्टि खो बैठते हैं। समुचित हवा व प्रकाश के अभाव का भी उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।