The lady and the man had the power of purity. Both were pure and pious at heart and mind. They were not very learned and did not live the life of austerity. But honesty and purity in work had made them so powerful.
उस महिला और आदमी के अन्दर पवित्रता की शक्ति थी। दोनों के हृदय और मन शुद्ध और पवित्र थे। वे कोई बड़े विद्वान नहीं थे और न तप का जीवन जीते थे। लेकिन कर्म के प्रति ईमानदारी तथा पवित्रता ने उनको इतना शक्तिशाली बना दिया था।