According to the author, such a person is pure who is sincere in service, faithful in doing duties and loves without selfishness. Such a person has a metamorphosing ability. His purity can change evil into goodness.
लेखक के अनुसार वह व्यक्ति पवित्र है जो सेवा करने में निष्ठा रखता है, कर्तव्यपालन के प्रति वफादार है और नि:स्वार्थ भाव से प्रेम करता है। ऐसे व्यक्ति के अन्दर परिवर्तन करने वाली क्षमता होती है। उसकी पवित्रता बुराई को अच्छाई में परिवर्तित कर सकती है।