If dogs of streets with dirty habits are brought up properly, they begin to behave methodically and decently. It is obviously possible that the most refined species i.e. humans can be made pure through training or Samskaras.
यदि गन्दी आदतों से युक्त गलियों के कुत्तों की उचित प्रकार से देख-रेख की जाती है तो वे सभ्य और सुन्दर ढंग से व्यवहार करने लगते हैं। तो फिर यह तो स्पष्ट रूप से सम्भव है कि सर्वाधिक परिष्कृत प्रजाति अर्थात् मनुष्यों को प्रशिक्षण या संस्कारों द्वारा पवित्र किया जा सकता है।