Mr Lamb gives the example of ‘a flower’ and ‘a weed’. He tells that a weed is also a green growing plant as is a flower. So a weed is also as important as a flower. In the same way, he (Derry) is also as important as all others are.
श्रीमान् लैम्ब ‘एक फूल’ और ‘एक खर-पतवार’ का उदाहरण देते हैं। वह कहते हैं कि एक खर-पतवार भी एक फूल की ही भाँति हरा-भरा और विकसित होता हुआ पौधा होता है। एक खरपतवार भी उतना ही महत्त्वपूर्ण होता है जितना कि एक फूल। इसी प्रकार वह (डेरी) भी अन्य सभी की तरह महत्वपूर्ण है।