There were many sounds to be heard in the forge. There were sounds of bellows, burning coal, the roaring of the waterfall, heavy rain over the brick-tiled roof. Probably due to these sounds, the blacksmith did not notice the man until he stood close to the furnace.
ढलाईघर में सुनी जाने वाली बहुत सी ध्वनियाँ थीं। वहाँ धौकनियों की, जलते कोयले की, झरने की गरज की और ईंट लगी छत पर जोर से वर्षा होने की ध्वनियाँ थीं। संभवतः इन ध्वनियों के कारण लोहार (मुख्य मिस्त्री) ने जब तक कि वह आदमी भट्टी के निकट आकर खड़ा नहीं हो गया तब तक उस पर ध्यान नहीं दिया।