The owner of the iron mill mistook the peddler to be his old friend. So he told him all about his family saying that his wife was dead and sons were abroad. There was no one at home except his daughter and himself. He requested him to come along with him to join the Christmas feast.
लोहा मिल के मालिक ने फेरीवाले को गलती से अपना पुराना मित्र समझ लिया। अतः उसने उसे अपने परिवार के बारे में सब बता दिया कि उसकी पत्नी मर चुकी है और उसके पुत्र विदेश चले गए हैं। उसके तथा उसकी पुत्री के अलावा घर में कोई नहीं हैं। उसने उससे अपने साथ घर चलने की प्रार्थना की ताकि वह क्रिसमस के भोज में सम्मिलित हो सके।