The Republic Day
Respected Principal sir, all the teachers, and my dear friends, today we have gathered here to celebrate the Republic Day of India. Today is a red letter day. Our country became free on 15th August 1947, and our nation became Republic on 26 Jan 1950. On this day, our Indian Constitution came into existence. Our constitution is the largest written constitution of the world. Its great feature is that it is both flexible and rigid.
It contains the duties and fundamental rights of Indian citizens, directive principles of the state policies, responsibilities of states and the centre, languages of India, etc. To see this day, lakhs of people sacrificed their lives. Now it is our responsibility to maintain the unity, integrity and sovereignty of our nation.
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी अध्यापकगण, व मेरे गि साथियो, आज हम सभी यहाँ गणतंत्र दिवस मनाने हेतु एकत्रित हुए हैं। आज का दिन हमारे लिये खुशी का दिन है। हमारा देश 15 अगस्त सन् 1947 को आजाद हुआ और हमारा राष्ट्र 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र बना। आज ही के दिन हमारा भारतीय संविधान अस्तित्व में आया। हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह लचीला व कठोर दोनों ही स्वरूप वाला है। इसमें भारतीय नागरिकों के कर्तव्य, मूल अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, केन्द्र व राज्यों के उत्तरदायित्व, भारतीय भाषाएँ आदि सभी कुछ इसमें वर्णित हैं। इस दिन को देखने के लिये लाखों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। अब यह हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि हम इस एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता को बनाए रखें।