‘Hope sustains life’ proves fully true in this lesson. Captain Hagbard’s son had left home sixteen years ago. But he still hopes for his return the very next day. He makes all preparations for his return and even plans his marriage. The only reason that he lives is the hope for his long lost son’s return.
‘आशा व्यक्ति को जीवित रखती है’ यह कहावत इस पाठ में पूर्णतः सत्य सिद्ध होती है। कैप्टन हैगबर्ड का पुत्र 16 वर्ष पहले घर छोड़कर चला गया था। लेकिन उन्हें अभी भी कल ही उसके लौट आने की आशा है। वह उसके वापिस आने की सभी तैयारियाँ करते हैं और उसके विवाह की भी योजना बनाये हुए हैं। उनके जीवित रहने का एकमात्र कारण उनके लम्बे समय से खोये पुत्र की वापसी की आशा ही है।