Tao Ying had no intention of accepting any money or compensation from the temple’s administrators, because no compensation could make her and her son forget that unhappiness. She proved herself to be right before her son. This was above all compensations. Hence, she refused the compensation offered by the temple officials.
टाओ यिंग का मन्दिर के प्रशासकों से कोई पैसा या क्षतिपूर्ति (सांत्वना) वसूल करने का इरादा नहीं था। कोई भी क्षतिपूर्ति उसकी व उसके बेटे की उस अप्रसन्नता को नहीं भुला सकती। अपने बेटे के सामने उसने अपने को सही सिद्ध कर दिया। यह प्रत्येक क्षतिपूर्ति से बढ़कर था। इसलिये उसने मन्दिर के अधिकारियों द्वारा दी जा रही उस क्षतिपूर्ति को अस्वीकार कर दिया।