True love is beyond time, location and circumstances. True love has no degrees. It does not change with the passage of time. It never comes to an end. In true love, the lover and the beloved are wholly sincere to each other. True love does not tolerate any differences between the lover and the beloved.
सच्चा प्यार समय, स्थान तथा स्थितियों की परिधियों से परे होता है। वास्तविक प्यार की कोई सीमा या परिमाण नहीं है। यह समयानुसार परिवर्तित नहीं होता है। इसका कभी अन्त नहीं होता है। सच्चे प्रेम में प्रेमी व प्रेमिका एक-दूसरे के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हैं। सच्चा प्रेम प्रेमी और प्रेमिका के बीच कोई मतभेद सहन नहीं करता।