The shadows keep growing shorter before noon. At noon, they do not exist at all and after noon, they start growing longer. Through the image of the shadows, the poet wants to convey the idea that differences in love’s initial stage keep decreasing. Then they totally vanish. After this stage, the differences in love begin to grow and the lovers move apart.
दोपहर से पहले परछाईयाँ छोटी होती जाती हैं, फिर दोपहर के समय वे बिल्कुल समाप्त हो जाती हैं तथा दोपहर बाद वे लम्बी होती जाती हैं। परछाईयों की कल्पना के माध्यम से कवि यह विचार व्यक्त करना चाहता है कि आरम्भिक अवस्था में प्रेम में मतभेद घटते जाते हैं। फिर वे पूरी तरह गायब हो जाते हैं। इस अवस्था के बाद प्रेम में दूरियाँ बढ़ने लगती हैं और प्रेमी दूर होते जाते हैं।