The poem ‘On Shakespeare-1630’ is John Milton’s tribute to the great Bard. It is based on the theme of immortality through artistic creation. It is an epitaph on Shakespeare. Milton believes that man-made monuments can never be sufficient tribute to Shakespeare’s achievements as the greatness of his works cannot be captured by any superficial structure. Milton says that Shakespeare has himself created an ever-lasting monument suited to his genius in the memory of his readers who read and regard his works with awe and wonder. Their devotion to his works is the greatest tribute to his genius.
कविता ‘On Shakespeare-1630’ जॉन मिल्टन द्वारा महान कवि को दी गई श्रद्धांजलि है। यह कलात्मक रचना द्वारा अमरता प्राप्त करने के विषय पर आधारित हैं यह शेक्सपीयर का मृत्युलेख है। मिल्टन का मानना है कि मनुष्य द्वारा बनाये स्मारक कभी शेक्सपीयर की उपलब्धियों को पर्याप्त श्रद्धांजलि नहीं हो सकते क्योंकि कोई भी बनावटी ढाँचा उनकी रचनाओं की महानता को पकड़ नहीं सकता। मिल्टन का कहना हैं कि शेक्सपीयर ने अपने उन पाठकों के स्मरण में स्वयं अपनी प्रतिमा के अनुकूल चिरकालीन स्मारक बना लिया है जो आदर और आश्चर्य से उनकी रचनाओं को पढ़ते हैं। उनकी रचनाओं के प्रति उनका समर्पण ही उनकी प्रतिमा की महानतम् श्रद्धांजलि है।