The poet says that the virtues of mercy, pity, love and peace find embodiment in human features-heart, face, body and dress. Mercy resides in human heart, pity is reflected from human face, love pervades human body and like dress, peace makes humans look elegant and civilized.
कवि कहता है कि दया, करुणा, प्रेम और शान्ति के गुण मानवीय चीजों हृदय, चेहरा, शरीर और वस्त्र में साकार रूप पाते हैं। दया मानव हृदय में वास करती है, करुणा मानव के चेहरे से झलकती है, प्रेम का संचार मानव शरीर में होता है और वस्त्र के समान शान्ति मानव को शालीन और सभ्य दिखाती है।