The poem ‘If’ by Rudyard Kipling inspires one to inculcate in one’s character the qualities recommended by the poet. Self-control, self confidence, patience, tolerance and courage are all required to tackle the difficult circumstances of life. Truthfulness, being practical in deeds and making the best use of time are essential to achieve success in life. But all these appear to be too indealistic in their totality to be acquired by ordinary persons. Nevertheless, the poet is right in emphasising that they are essential for achievements in life, and above all, making a human being a man in the real sense of the term.
Rudyard Kipling द्वारा रचित कविता ‘If’ व्यक्ति को अपने चरित्र में कवि द्वारा सुझाये गुणों को लाने के लिये प्रेरित करती है। आत्म-नियन्त्रण, आत्म-विश्वास, धैर्य, सहनशीलता और साहस सभी जीवन की कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिये आवश्यक हैं। सत्यवादिता, अपने काम में व्यवहारिक होना और समय का सदुपयोग जीवन में सफलता पाने के लिये आवश्यक है, परन्तु ये सभी अपनी सम्पूर्णता में साधारण व्यक्तियों द्वारा अर्जित करने के लिये कुछ ज्यादा ही आदर्शवादी प्रतीत होते हैं। फिर भी, कवि यह जोर देने के मामले में सही है कि ये सभी बातें जीवन में उपलब्धियाँ पाने के लिये और सबसे ऊपर व्यक्ति को सही अर्थों में मनुष्य बनाने के लिये आवश्यक हैं।