When Aksionov had travelled half way, he met a merchant whom he knew. They put up at the same inn for the night. They had some tea together and then went to bed in adjoining rooms. When Aksionov was in sound sleep, Makar came and killed the merchant. He hid the knife in Aksionov’s things. Makar stole the merchant’s twenty thousand roubles and escaped from the window.
जब अक्सियोनॉव आधा रास्ता पार कर चुका था, वह एक व्यापारी से मिला जिसको वह जानता था। उन्होंने एक ही धर्मशाला में रात बिताई उन्होंने साथ-साथ चाय पी तथा एक-दूसरे से लगे हुए कमरों के बिस्तरों पर चले गये। जब अक्सियोनॉव गहरी नींद में था, मेकर आया तथा उस व्यापारी को मार दिया। उसने चाकू को अक्सियोनॉव की चीजों में छिपा दिया। मेकर ने उसके 20,000 रूबल्स चुराये तथा खिड़की से भाग निकला।