One day the good journal announced a special offer of eight thousand rupees. It excited Rama Rao’s vision of a future tenfold. He studied the puzzle. There were only four doubtful corners in it and he might have to send in at least four entries.
एक दिन उस भली पत्रिका ने आठ हजार का विशेष प्रस्ताव घोषित किया। इसने रामाराव के भविष्य के स्वप्न को दस गुना रोमांचित कर दिया। उसने पहेंली का अध्ययन किया। इसमें केवल चार सन्देहास्पद कोने थे । और उसे कम से कम चार प्रविष्टियाँ भेजनी पड़ सकती थीं।