The man lives a free life as a school boy. There is brightness of the sun on his face. He carries a bag on his back and goes to school against his will. His eyes are full of new ideas, different acts and experience of the world. He does not bother about anything and remain happy.
आदमी स्कूली लड़के के रूप में स्वतन्त्र जीवन जीता है। उसके चेहरे पर सूर्य जैसी चमक होती है। उसके पीठ पर एक बस्ता होता है तथा वह इच्छा के विरुद्ध स्कूल जाता है। उसकी आँखों में नए विचार, अलग कार्य तथा इस संसार के विचित्र अनुभव होते हैं। वह किसी के बारे में नहीं सोचता है तथा खुश रहता है।