When the great man is wounded, he shows his best effort. He lifts his head with great courage like a snake and lifts its hood to create the fire of anger. His heart fills with great courage like a lion and he notices in the depth of his soul and becomes aware about his hidden powers and shows his best effort.
जब महान आदमी घायल हो जाता है तब वह अपने सर्वोत्तम प्रयास करता है। वह अपना सिर साहस के साथ उठाता है जैसे कि एक साँप अपना फन उठाता है तथा क्रोध की आग उगलता है। उसका दिल शेर की तरह साहस से भर जाता है तथा वह अपनी आत्मा की गहराई में देखता है तथा अपनी छुपी हुई शक्तियों से अवगत हो जाता है और अपने पूरे प्रयास करता है।