The poet delivers an important lesson to the readers that the soul is immortal and the soul exists in the structure of man. In this way the man is immortal and he will remain in this world forever so that the man must love the man in order to become true worshipper of God because God lives in all men and the service of man is the true worship of God who is everywhere.
कवि पाठकों को एक महत्त्वपूर्ण शिक्षा देता है कि आत्मा अमर है तथा आत्मा मानव शरीर में विद्यमान होती है। इस तरह आदमी अमर है तथा वह इस संसार में हमेशा रहेगा। अतः मानव को मानव से प्रेम करना चाहिए ईश्वर का सच्चा उपासक बनने के लिए क्योंकि भगवान सभी लोगों में विद्यमान है तथा मानव की सेवा ही भगवान की सच्ची पूजा है जो कि सब जगह विद्यमान है।