The father recognized that his son was ill because he was shivering and his face had turned white and he was walking slowly. It seemed as if he was feeling ache. He was in miserable condition and was sitting by the fire in order to make him warm. These were the indications which made his father clear that his son was ill.
पिता ने पहचाना कि उसका पुत्र बीमार था क्योंकि वह काँप रहा था तथा उसका चेहरा सफेद हो चुका था और वह धीरे-धीरे चल रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे उसे दर्द हो रहा हो। वह तकलीफ की दशा में था तथा स्वयं को गर्म रखने के लिए आग के पास में बैठा हुआ था। ये वे संकेत थे जिससे पिता को स्पष्ट हुआ कि उसका पुत्र बीमार था।