According to the narrator “Wealth” is in the form of power because the man can purchase anything of the world with money and he can make available all the luxuries of the world. Every person of the world becomes his friend and obeys his commands and kneels down before him. Every person talks about the wealthy person. In this way the Riches have been considered in the form of power in the life of human being.
लेखक के अनुसार सम्पत्ति ही शक्ति का रूप है क्योंकि मनुष्य संसार की सभी वस्तुएँ धन से खरीद सकता है तथा वह संसार की सारी विलासिताएँ प्राप्त कर सकता है। संसार का प्रत्येक व्यक्ति उसका मित्र बन जाता है तथा उसके आदेशों का पालन करता है तथा उसके सामने घुटनों के बल झुक जाता है। सब धनवान व्यक्ति के बारे में बातें करते हैं। इस तरह धन को मानव जीवन में शक्ति का रूप समझा जाता है।