The most touching aspect of the story is the last scene when the boy approaches his home after school but does not find his mother at home. It makes to the readers emotional and develops the sense of sorrow and pity for the boy who loves his mother very much and is unaware about death in this world. The boy is too small to understand secret of death and the rule of nature. He is immature and cannot make himself broad minded to bear the separation of his mother.
Here the speaker clears that the relation between mother and child is very close and great which cannot be explained in words. The mental condition of the boy cannot be explained or understand by others and it makes the readers too much sad and insist them to realise the same incident.
कहानी का अन्तिम भाग आत्मा को बहुत अधिक छू लेने वाला है। जब लड़का स्कूल के बाद घर पहुँचता है तो उसे उसकी माँ घर पर नहीं मिलती है। यह पाठकों को भावुक बना देता है तथा दु:ख के भाव। उत्पन्न कर देता है तथा दिलों में लड़के के प्रति दया का भाव उत्पन्न होता है जो कि अपनी माँ को बहुत अधिक प्रेम करता है तथा इस संसार में मृत्यु से अनभिज्ञ है तथा प्रकृति के नियम को नहीं जानता है। वह अपरिपक्व है तथा स्वयं को इतना अधिक बड़े मस्तिष्क वाला नहीं बना सकता है। वह अपनी माँ की जुदाई को सहन नहीं कर सकता है।
वक्ता स्पष्ट करता है कि माँ और बच्चे के बीच का सम्बन्ध बहुत गहरा होता है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। बच्चे की मनोदशा को समझना व शब्दों में व्यक्त करना सम्भव नहीं है। इससे पाठक भी बहुत दु:खी हो जाते हैं तथा स्वयं को सोचने पर बाध्य कर लेते हैं कि काश यह घटना उनके साथ घटित होती तो वे कैसा महसूस करते।