The teachers would treat the boy politely. They helped him in his work and always encouraged him for his study and loved him very much. They would give him something to eat such as puddings at the last of their dinner and tried to make him easy and happy during school time because they knew that he was an orphan boy.
अध्यापक लड़के के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करते थे। वे उसकी उसके कार्य में मदद करते थे और उसे पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते थे तथा उसे बहुत प्यार करते थे। वे उसे अपने भोजन के अन्त में कुछ खाने को देते थे जैसे कि पुडिंग’ (मीठा पकवान) और वे उसे स्कूल समय में खुश रखते थे क्योंकि वे जानते थे कि वह एक अनाथ लड़का था।