A man should start collecting books in his youth age because it is the time when he can do this work. He can spend money on books. He can also borrow. He can read them and retain the matter he has gone through. He can also impress others with that knowledge. Whatever books the man has collected in his youth, can be read by him in – his old age in a relaxed mood. Books are better decoration than any other kind of wall decoration.
एक व्यक्ति को अपनी जवानी में पुस्तकें इकट्ठी करना प्रारम्भ कर देना चाहिए क्योंकि यह वह समय है जब वह इस कार्य को कर सकता है। वह पुस्तकों पर पैसे खर्च कर सकता है। वह उधार भी माँग सकता है। वह उन्हें पढ़कर उस विषय-वस्तु को याद रख सकता है जिसे वह पढ़ चुका है। वह उस ज्ञान से दूसरों को प्रभावित कर सकता है। जो कुछ पुस्तकें व्यक्ति ने अपनी जवानी में इकट्ठी की हैं, वह उन्हें बुढ़ापे में पढ़कर आराम कर सकता है। पुस्तकें किसी दीवार की सजावट से बेहतर सजावट हैं।