Education is the most effective tool which helps people not only to pass examination and get good jobs, but to overcome our weaknesses of violence. Violence, hate, antagonism, anger and cruelty found in man are the greatest enemies which create a violent society. Education supports people to overcome these drawbacks and build a new society.
शिक्षा मनुष्य का एक सशक्त हथियार है जो लोगों को न केवल परीक्षा पास करने और नौकरी पाने में सहायता करता है बल्कि हमें हिंसा जैसी कमजोरियों को अपने से दूर करने का राह दिखाती है। क्रोध, क्रूरता, हिंसा, विरोध और नफरत, ये तमाम दुर्गुणों जो मनुष्य में पाई जाती है, उसका सबसे बड़ा शत्रु है जो समाज में हिंसा फैलाने का काम करता है। शिक्षा इन समस्त कमजोरियों से बाहर आने में हमारी मदद करता है और एक नए समाज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है।