Our children should be made aware of the fact that the old culture is based on aggression. It has created all the confusion and misery to the society. If they do not have proper knowledge of old culture, they may become part of this culture and adopt violent ways of life. Education can teach them the drawbacks of violent and cruel old culture and encourage them to change it into full of love, peace and joy.
हम अपने बच्चों को इस कटु सत्य से अवगत करा कर रखेंगे कि यह जो पुरानी संस्कृति है, हिंसा पर आधारित है। इसने हर प्रकार से समाज में भ्रम और सामाजिक दुर्दशा फैलाने का ही काम किया है। यदि उसके पास इसका सही से ज्ञान नहीं होगा तो वह भी इस पुरानी संस्कृति का अंग बन कर रह जाएगा और अपने जीवन में हिंसा के मार्ग को अपना लेगा। शिक्षा उन्हें पुरानी क्रूर सभ्यता की खामियों का ज्ञान देगा और उसे भरपूर प्रेम, शांति और आनंद पाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।